Thursday, May 7, 2020

5 ख़तरनाक भारतीय सड़कें – 5 Most Dangerous Roads In India | Subrozone




सड़कें दो स्थानों के बीच के रास्ते का समय बचाने, यातायात और जन सुविधा के लिए होती हैं | लेकिन कभी कभार इन सड़कों को भी ऐसे रास्तों से गुजरना पड़ता है जहाँ एक हलकी सी ढील और फिर मन लो कि आपकी जान पर बन सकती है | जी हाँ पहाड़ों और दर्रों से होकर गुजरने वाले ये रास्ते भारत में भी कई जगहों पर हैं , जहाँ से होकर गुजरने वाले वाहन के चालक का भी दिल खूब मजबूत होना चाहिए | वरना कमजोर दिल वालों की तो जान हलक में उतर आये |
आइये जानते हैं एसी ही कुछ खतरनाक भारतीय सड़कों के बारे में –

लेह-मनाली राजमार्ग भारत में हिमांचल प्रदेश के मनाली और जम्मू कश्मीर के लेह को जोड़ने वाला राजमार्ग और एनएच 21 का हिस्सा है। लेह-मनाली राजमार्ग की औसत ऊंचाई 4000 मीटर और लम्बाई 475 किलोमीटर है। लेकिन तंगलंगला दर्रे में राजमार्ग की ऊंचाई 5000 मीटर से अधिक हो जाती है। यह राजमार्ग साल में केवल 4 से 5 महीने के लिए ही खुलता है और अक्टूबर में भारी बर्फबारी की वजह से बंद हो जाता है। यह पूरा मार्ग पर्वतीय भूभाग में स्थित है। पूरे मार्ग पर शानदार और हैरतअंगेज दृश्य आपका मन मोह लेंगे।

जोजी ला पास - Zoji La

जोजी ला पास हिमालय पर्वत श्रृंखलाओं के पश्चिमी भाग में श्रीनगर और लेह के NH-1 पर स्थित है। इसको गेटवे ऑफ हिमालया के नाम से भी जाना जाता है। समुद्र सतह से लगभग 3465 मीटर की ऊँचाई पर स्थित यह लद्दाख और कश्मीर के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी है। कश्मीर घाटी का सबसे खतरनाक पास माना जाने वाला जोजी ला पास बर्फ से ढंके हुए पहाड़ों, कश्मीर घाटी और जंगलों से घिरा हुआ है। वसंत ऋतु को छोड़कर भारी बर्फ़बारी के कारण पूरे वर्ष यह स्थान बंद रहता है। एक बार जब आप जोजी ला पास तक पहुंच जाते हैं, तो आपको शक्तिशाली हिमालय पर्वतों के बारे में आश्चर्यजनक दृष्टिकोण दिखने लगता है और आपके यहाँ आने की कीमत अदा करता है।

रोहतांग पास - Rohtang Pass

रोहतांग पास हिमालय का एक प्रमुख पास है। रोहतांग पास भारत देश के हिमाचल प्रदेश में समुद्री तल से 4111 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है, जहां से मनाली का शानदार दृश्य दिखाई पड़ता है। यह पास, दुनिया की सबसे ऊंची चलने वाली रोड़ है जहां हर साल लाखों पर्यटक इस लॉफी पहाड़ पर भ्रमण करने आते हैं। यहां से पहाडों, सुंदर दृश्यों वाली भूमि और ग्लेसियर का शानदार दृश्य देखा जा सकता है। इन सभी के अलावा इस पर्यटन स्थल में आकर पर्यटक ट्रैकिंग, माउंटेन बाइकिंग और पैरालाइडिंग भी कर सकते हैं। यह पास साल में मई के महीने में पर्यटकों के लिए खुल जाता है और सितम्बर में भारी बर्फबारी के कारण बंद कर दिया जाता है।

किन्नौर - Kinnaur

किन्नौर रोड भारत में हिमांचल प्रदेश के किन्नौर जिले के संगला घाटी में है। किन्नौर राज्य हिमांचल प्रदेश, भारत में है। किन्नौर और बाकी देश के बीच एक सड़क से जोड़ने के लिए किन्नौर रोड कठिन पहाड़ को काट कर बनाया गया है। इस रोड पर चलने के लिए आपके पास अपने वाहन और आपके ड्राइविंग कौशल में पूर्ण विश्वास होना चाहिए। किन्नौर के अधिकांश गांव काफी ऊंचाई पर हैं, जिनमें से कुछ करीब 4000 मीटर तक की ऊंचाई पर हैं इसीलिए यह एक सूखा और बहुत ठंडा क्षेत्र है। सर्दियों के दौरान (दिसंबर से मई तक) घाटी छह महीने तक, जब भारी बर्फबारी होती है तब यह रोड किसी भी समय बंद किया जा सकता है।

नाथुला पास - Nathu La

नाथुला पास हिमालय का एक पहाड़ी पास है जो भारत के सिक्किम राज्य और तिब्बत में चुम्बी घाटी को जोड़ता है। यह लगभग 15000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। नाथू ला पास चीन और भारत के बीच आपसी समझौतों द्वारा स्थापित तीन खुले व्यापार की चौकियों में से एक है। भारत और चीन के बीच 1962 में हुए युद्ध के बाद इसे बंद कर दिया गया था। इसे वापस 5 जूलाई 2006 को व्यापार के लिए खोल दिया गया है। यह पास प्राचीन रेशम मार्ग की एक शाखा का हिस्सा भी रहा है। ये पास हिन्दू और बौद्ध तीर्थयात्रियों के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह इस क्षेत्र में मौजूद कई तीर्थ स्थलों की दूरी कम कर देता है।

Wednesday, May 6, 2020

ये हैं दुनिया के 10 सबसे खतरनाक कुत्ते, ले सकते हैं किसी की भी जान ! Subrozone

ये हैं दुनिया के 10 सबसे खतरनाक कुत्ते, ले सकते हैं किसी की भी जान !




अगर दुनिया में सबसे वफादार जानवरों की बात की जाए तो उनमें सबसे पहला नाम कुत्तों का ही आता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि कुत्ते अपने मालिक के प्रति इतने वफादार होते हैं कि कई बार उनके लिए वह अपनी जान पर भी खेल जाते हैं।
साथ ही ये खतरा महसूस होने पर किसी की जान भी ले सकते हैं। हम आज आपको दुनियाभर के ऐसे ही 10 खतरनाक डॉग ब्रीड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इतने खतरनाक हैं कि इनमें से कई कुत्तों को पालने पर बैन लग चुका है। 
1. पिट बुल
Navodayatimes
पिट बुल प्रजाति के कुत्ते सबसे खतरनाक और आक्रामक नस्ल के होते हैं। इसका वजन 16 से 30 किलो के बीच होता है।दुनियाभर के कई देशों ने इन कुत्तों को रखने पर प्रतिबंध तक लगा दिया है। हालांकि, अमेरिका सहित कई अन्य देशों में पिट बुल को आज भी पाला जाता है, लेकिन इनके आक्रामकता को रोकने के लिए बेहतर ट्रेनिंग की जरूरत होती है। सन् 2015 में सिर्फ अमेरिका में ही पिट बुल के हमले से 28 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है।

2. रॉट वेल्लर
Navodayatimes
इस प्रजाति के कुत्ते शक्तिशाली तो होते ही है, लेकिन साथ ही बहुत तेजी से किसी को काटने में माहिर भी होते हैं। साल 2014 में अमेरिका में रॉट वेल्लर के काटने से 3 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 1993 से 1996 के बीच अमेरिका में कुत्तों के काटने से कई लोगों की मौत हुई थी, जिनमें आधे से अधिक लोगों की मौत का जिम्मेदार रॉटवेल्लर था। यह 1460 न्यूटन यानी 148 किलो के दबाव से किसी को काट सकता है। इसका वजन 35 से 48 किलो के बीच होता है। कई देशों में इसे पालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
3. जर्मन शेफर्ड
Navodayatimesपुलिसिया कुत्तों के रूप में पहचान बना चुका जर्मन शेफर्ड दुनिया के 10 सबसे खतरनाक कुत्तों में से एक है। यह लोगों पर 108 किलो के दबाव से अटैक करता है, जिसके बाद बच पाना मुश्किल होता है। इनका वजन 30 से 40 किलो के बीच होता है। कई देशों में इसे पालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
4. डाबरमैन पिन्स्चर
Navodayatimesडाबरमैन पिन्स्चर प्रजाति के कुत्ते भी पुलिसिया डॉग होते हैं, लेकिन अब आम लोग भी इसे घरों में पालने लगे हैं। यह खतरनाक कुत्ता अजनबी लोगों को देखते ही आक्रामक हो जाता है, लेकिन अक्सर मालिकों को देखते ही शांत भी हो जाता है। इसके काटने से साल 2011 में एक महिला की मौत हो गई थी, लेकिन इसके बाद इसके काटने से जुड़ी कोई खबर नहीं आई। इनका वजन 34 से 45 किलो के बीच होता है। कई देशों में इसे पालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
5. बुलमास्टिफ
Navodayatimes
बुलमास्टिफ आक्रामक स्वभाव का कुत्ता होता है, जिसके पैर बहुत ही लंबे होते हैं। इस प्रजाति के कुत्तों का वजन 55 से 60 किलो के बीच होता है। साल 2014 में अमेरिका के न्यू जर्सी में इसके काटने से एक 13 साल के बच्चे की मौत हो गई थी। वहीं, टेक्सास में भी इसके अटैक से एक बच्चे की मौत इसी साल हुई थी। इनका वजन 50 से 59 किलो के बीच होता है।
6. हस्की
Navodayatimes
हस्की प्रजाति के कुत्ते खतरनाक होने के साथ-साथ बेहद ही इंटेलिजेंट होते हैं। इन्हें स्लेज डॉग के रूप में भी जाना जाता है, जो बिना पहियों की गाड़ी को बर्फीले मैदानों में खींचने में माहिर होते हैं। यह जब आक्रामक मूड में होता है तब किसी की भी जान ले सकता है। इस प्रजाति के कुत्ते के कारण अमेरिका में 1979 से 1993 के बीच 15 लोगों की मौत हो चुकी है। इनका वजन 20 से 27 किलो के बीच होता है।
7. मालाम्यूट
Navodayatimes
मालाम्यूट प्रजाति के कुत्ते उत्तरी अमेरिका में पाए जाते हैं। आकार में भेड़ियों के समान दिखने वाला मालाम्यूट का वजन 34 से 49 किलो के बीच होता है। इस प्रजाति के कुत्ते इंटेलिजेंट होने के साथ ही एनर्जी और आक्रामकता से भरे होते हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास की स्टडी के अनुसार 1966 से 1980 के बीच इस कुत्ते के काटने से 5 लोगों की मौत हो चुकी है। इनका वजन 36 से 43 किलो के बीच होता है।
8. वोल्फ हाइब्रिड
Navodayatimes
वोल्फ हाइब्रिड डॉग्स की कुछ प्रजातियां ऐसी हैं जो भेड़िया और कुत्तों के संकरण से बनी हैं। एक ऐसी प्रजाति वोल्फ हाइब्रिड है। अमेरिका के कई राज्यों में इस प्रजाति के कुत्तों को पालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, क्योंकि यह किसी पर भी अटैक कर सकते हैं। आंकड़ों की माने तो 1979 से 1998 के बीच इस प्रजाति के कुत्तों के काटने से अमेरिका में 14 लोगों की मौत हो चुकी है। इनका वजन 36 से 56 किलो के बीच होता है।
9. बॉक्सर
Navodayatimesबॉक्सर प्रजाति को शिकारी कुत्तों का वंशज कहा जाता है। ये अपने मजबूत जबड़े से किसी को भी अपना शिकार बना सकते हैं। ये कुत्ते सुरक्षात्मक नस्ल के होते हैं। इनकी पहचान अड़ियल कुत्तों के रूप में भी है। इनका वजन 30 से 32 किलो के बीच होता है।
10. ग्रेट डैन

Navodayatimes


अगर इस प्रजाति के कुत्तों को सही तरीके से ट्रेनिंग दिया जाए तो ये सुरक्षा के लिहाज से बेहतरीन पालतू जानवर साबित हो सकते हैं। लेकिन ट्रेनिंग के आभाव में ये बेहद खतरनाक हो जाते हैं। इस कारण से इन्हें किलिंग मशीन के नाम से भी जाना जाता है। इनका वजन 54 से 90 किलो के बीच होता है।

Monday, May 4, 2020

विश्व के सबसे खतरनाक 9 रेलमार्ग कौन से हैं | | Subrozone

विश्व के सबसे खतरनाक 9 रेलमार्ग कौन से हैं




ट्रेन में आप सबने सफर तो किया ही होगा. कभी ट्रेन ब्रिज से होकर गुजरती है तो कभी सुरंगों से. इस लेख में कुछ ऐसे रेल मार्गों के बारें में अध्ययन करेंगे जो अपनी बनावट के कारण चर्चा में रहते हैं क्योंकि इनमें से कोई एयरपोर्ट के रनवे से गुज़रता है, कोई भरे बाज़ार से और कोई समुद्र के ऊपर से आदि. इसीलिए लोग दूर-दूर से इन रेल मार्गों को देखने भी आते हैं. आइये ऐसे रेल मार्गों के बारें में अध्ययन करते हैं.


विश्व के 9 सबसे खतरनाक रेलमार्ग
1. नेपियर-गिसबोर्न रेलवे लाइन, न्यूजीलैंड (Napier-Gisborne Railway, New Zealand)
नेपियर से गिसबोर्न तक का यह रेलमार्ग अपने आप में ही अनूठा है क्योंकि यह गिसबोर्न के एयरपोर्ट रनवे या फिर हवाई अड्डे के मुख्य रनवे से होकर गुजरता है. एयर ट्रेफिक कंट्रोल रूम की अनुमति के बाद ही ट्रेन यहाँ पर बनी पटरियों से गुजर सकती हैं.
2. कुरान्दा सीनिक रेलवे केर्न्स, ऑस्ट्रेलिया (Kuranda Scenic Railway Cairns, Australia)
यह रल मार्ग केर्न्स से कुरान्दा के बीच में स्थित है. इसका इस्तेमाल पर्यटन और माल ढुलाई सेवाओं के लिए किया जाता हैं. इस ट्रैक की लम्बाई 37 किलोमीटर है और इससे एक तरफ का सफर एक घंटे 55 मिनट्स में तय किया जा सकता है.
3. मैकलॉन्ग रेलवे मार्केट, थाईलैंड (Maeklong Market Railway, Thailand)

dangerous train in the world


क्या आपने भरे बाज़ार से ट्रेन को गुजरते हुए देखा है नहीं ना, थाईलैंड का मैकलॉन्ग रलवे मार्केट एक लोकल मार्किट है जहाँ पर रेलवे लाइन बिछाई गई है और वो भी मार्किट के बीचो बीच में. यहाँ पर लोग पटरी के साथ में सामान लगा कर बेचते है. जब यहा से ट्रेन गुजरती है तो लोग अपनी दुकानों से सामान हटा लेते है और फिर जब गुजर जाती है तब फिर से अपनी दुकान लगा लेते है. ज्यादा तर इस मार्किट में दुकानदार सब्जी, अंडे और मछली बेचते हैं.


4. ट्रेन ए लास न्यूब्स, अर्जेंटीना (Tren a las Nubes, Argentina)
Train to the cloud
ट्रेन ए लास न्यूब्स, अर्जेंटीना के साल्टा प्रोविंस में एक टूरिस्ट सर्विस ट्रेन है. यह विश्व की 5वीं सबसे ऊची रेल सर्विस हैं. जिस ब्रिज से यह ट्रेन होकर गुजरती है वो अर्जेंटीना में समुद्र तल से चार हजार मीटर की ऊंचाई पर एंडीज पर्वत श्रृंखला में स्थित है जिसे ‘ट्रेन टू द क्लाउड’ भी कहा जाता है. इस रेलवे लाइन में 29 ब्रिज (bridges), 21 सुरंगें (tunnels), 13 वियाडक्ट्स (viaducts), 2 स्पाइरल (spirals) और 2 जिग जेग (zig zag) हैं. यह ट्रेन 16 घंटे के सफर में 217 किमी की यात्रा करती है, जिसमें 3000 मीटर की चढ़ाई भी चढ़ती है. इस रेलमार्ग का निर्माण 1920 में हुआ था और इस प्रोजेक्ट के हेड अमेरिकी इंजीनियर रिचर्ड फोन्टेन मरे थे.
5. ट्रांस-साइबेरियन रेलवे, रूस (Trans-Siberian Railway, Russia)
यह विश्व का सबसे बड़ा रेलमार्ग हैं. यह रेलमार्ग मास्को से लेकर रूस और जापान के समुद्र को जोड़ता है. साथ ही यह मंगोलिया, चीन और उत्तर कोरिया को भी जोड़ता है. इस रेलवे ट्रैक की लंबाई 9,289 किलोमीटर है और इसका निर्माण 1981 से 1916 AD के बीच में हुआ था.  
6. जॉर्जटाउन लूप रेलरोड कोलोराडो, यूएसए (Georgetown Loop Railroad, USA)


Georgetown Loop Railroad


कोलोराडो का जॉर्जटाउन लूप रेलरोड अपनी सुन्दरता के कारण चर्चा में रहता है. यह रेल मार्ग यूएसए के कोलोराडो की क्लियर क्रीक कंट्री के रॉकी पर्वत पर स्थित है. 1884 में यह बनकर तैयार हो गया था. यह रेल मार्ग जॉर्जटाउन और सिल्वर प्लम माउंटेन से होकर भी गुजरता है. कोलोराडो और इस दक्षिण रेलमार्ग का इस्तेमाल 1899 से लेकर 1938 के बीच पैसेंजर ट्रेन और माल गाड़ी के लिए किया जाता था. 1939 में इसे बंद कर दिया गया था. परन्तु 1984 में 100 वर्ष पूरे होने पर पर्यटन सेवाएं प्रदान करने के उदेश्य से फिर से इसको शुरू कर दिया गया था.
7. बर्मा रेलवे (द डेथ रेलवे) (Burma railway, The death Railway)
इन सारे रेल मार्गों में एक ऐसा रेलमार्ग भी है जिसे डेथ रेलवे भी कहा जाता है. यह रेलमार्ग बैंकॉक, थाईलैंड, रंगून, और बर्मा के मध्य में स्थित है और इसकी लम्बाई 415 किलोमीटर है. इसको डेथ रेलमार्ग के नाम से इसलिए जाना जाता है क्योंकि इस रेलमार्ग के पुल का निर्माण करते वक्त लगभग एक लाख मजदूरों की कवाई नदी में गिरने से मौत हो गई थी. इसको 1947 में बंद कर दिया गया था और दस साल पूरे होने पर फिर से 1957 में इस रेलमार्ग को खोल दिया गया था.
8. रामेश्वरम रेलमार्ग, चेन्नई (Rameshwaram Railway track, Chennai)
Rameshwaram Railway track Chennai
यह एक ऐसा रेल मार्ग है जो समुद्र के ऊपर से होकर गुजरता है. इस रेल ब्रिज को पंबन ब्रिज भी कहते है. यह दक्षिण भारत में तमिलनाडु को रामेश्वरम के पंबन द्वीप से जोड़ता है. इस पुल की लम्बाई तकरीबन 2 किलोमीटर है और इसका निर्माण कार्य अगस्त 1911 में शुरू किया गया था और 24 फरवरी 1914 में यह बनकर तैयार हो गया था. यह भारत का दूसरा सबसे लंबा पुल है. जहाजों को वहाँ से पास कराने के लिए पुल के मध्य भाग को खोला जाता है. 23 दिसम्बर 1964 में भयंकर तूफ़ान की वजह से पंबन ट्रेन पटरी से पलट गई थी जिसके कारण 150 लोगों ने अपना जीवन खो दिया था.
9. गोकटेक वियाडक्ट, मयन्मार (Gokteik Viaduct, Mayanmar)
यह रेलमार्ग अपने आप में अनोखा है क्योंकि जब यह बनकर तैयार हुआ था तब यह विश्व का सबसे बड़ा रेल का ढांचा था. यह रेल मयन्मार के Nawnghkio जगह में स्थित है. यह pyin oo lwin के दो पहाड़ी शहरों को जोड़ता है. यह मयन्मार का सबसे ऊंचा पुल है. पेंनीसिल्वेनिया और मैरलैंड कंपनी के द्वारा 1899 में इस पुल के निर्माण कार्य को शुरू किया गया था और 1900 में यह बनकर तैयार हो गया था. इस पुल की लम्बाई 689 मीटर है. यह पुल 15 टावरों पर खड़ा है.

Sunday, May 3, 2020

10 सबसे खतरनाक पुल, जहां जान हथेली पर रखकर चलते हैं लोग





दुनिया जितनी बड़ी है, उतनी ही अजीब और हैरत वाली चीजों से भरी भी है. देश-दुनिया में वैसे तो अनगिनत पुल बनाए गए हैं लेकिन कुछ पुलों को देखकर ऐसा लगता है जैसे कि ये सिर्फ इंसानों को डराने के लिए बनाए गए हैं.
10 सबसे खतरनाक पुल, जहां जान हथेली पर रखकर चलते हैं लोग



इन पुलों पर चलने से पहले आपको अपने अंदर की सारी हिम्मत जुटानी होगी तब शायद आप इन पुलों से गुजरने की हिम्मत कर पाएं. शायद अगर कोई मजबूरी ना हो तो कुछ लोग इन्हें पार करने की कोशिश तक ना करें.
10 सबसे खतरनाक पुल, जहां जान हथेली पर रखकर चलते हैं लोग


आइए जानते हैं दुनिया के ऐसे ही खतरनाक पुलों के बारे में...

10 सबसे खतरनाक पुल, जहां जान हथेली पर रखकर चलते हैं लोग

इस लिस्ट में सबसे पहला नंबर आता है चीन के झांगजियाजी प्रांत के शीशे से बने पुल का. इस 100 मीटर लंबे पुल के आस-पास केवल खतरनाक पहाड़ियां हैं. शीशे से नीचे देखेंगे तो 300 मीटर नीचे खाई नजर आएगी. कमजोर दिल के लोग पारदर्शी शीशे से नीचे ना ही देखें तो अच्छा होगा.
10 सबसे खतरनाक पुल, जहां जान हथेली पर रखकर चलते हैं लोग

ग्लास ब्रिज, ग्रैंड कैनयॉन ऑफ झांगजियाजी नैशनल फॉरेस्ट पार्क, चीन- यह पुल भी शीशे से ही बना हुआ है. (Xinhua News Agency/eyevine)

10 सबसे खतरनाक पुल, जहां जान हथेली पर रखकर चलते हैं लोग


  • 10 सबसे खतरनाक पुल, जहां जान हथेली पर रखकर चलते हैं लोग
    दुनिया जितनी बड़ी है, उतनी ही अजीब और हैरत वाली चीजों से भरी भी है. देश-दुनिया में वैसे तो अनगिनत पुल बनाए गए हैं लेकिन कुछ पुलों को देखकर ऐसा लगता है जैसे कि ये सिर्फ इंसानों को डराने के लिए बनाए गए हैं.
  • 10 सबसे खतरनाक पुल, जहां जान हथेली पर रखकर चलते हैं लोग
    इन पुलों पर चलने से पहले आपको अपने अंदर की सारी हिम्मत जुटानी होगी तब शायद आप इन पुलों से गुजरने की हिम्मत कर पाएं. शायद अगर कोई मजबूरी ना हो तो कुछ लोग इन्हें पार करने की कोशिश तक ना करें.

  • 10 सबसे खतरनाक पुल, जहां जान हथेली पर रखकर चलते हैं लोग
    आइए जानते हैं दुनिया के ऐसे ही खतरनाक पुलों के बारे में...
  • 10 सबसे खतरनाक पुल, जहां जान हथेली पर रखकर चलते हैं लोग
    इस लिस्ट में सबसे पहला नंबर आता है चीन के झांगजियाजी प्रांत के शीशे से बने पुल का. इस 100 मीटर लंबे पुल के आस-पास केवल खतरनाक पहाड़ियां हैं. शीशे से नीचे देखेंगे तो 300 मीटर नीचे खाई नजर आएगी. कमजोर दिल के लोग पारदर्शी शीशे से नीचे ना ही देखें तो अच्छा होगा.
  • 10 सबसे खतरनाक पुल, जहां जान हथेली पर रखकर चलते हैं लोग
    ग्लास ब्रिज, ग्रैंड कैनयॉन ऑफ झांगजियाजी नैशनल फॉरेस्ट पार्क, चीन- यह पुल भी शीशे से ही बना हुआ है. (Xinhua News Agency/eyevine)
  • 10 सबसे खतरनाक पुल, जहां जान हथेली पर रखकर चलते हैं लोग
    ग्लास ब्रिज, ग्रैंड कैनयॉन ऑफ झांगजियाजी नैशनल फॉरेस्ट पार्क, चीन (Xinhua News Agency/eyevine)
  • 10 सबसे खतरनाक पुल, जहां जान हथेली पर रखकर चलते हैं लोग
    ग्लास सस्पेंशन ब्रिज, झांजियाजी प्रांत, चीन (Photo credit: getty images)
  • 10 सबसे खतरनाक पुल, जहां जान हथेली पर रखकर चलते हैं लोग
    ऐसा ही एक और खतरनाक ब्रिज पाकिस्तान का हुसैनी ब्रिज है. हैरत की बात ये है कि इस ब्रिज का अभी भी इस्तेमाल हो पा रहा है. ऐसा लगता है जैसे लकड़ियों को रस्सी से बांध दिया गया हो. भले ही यह ब्रिज बहुत लंबा है और इसको मेनटेन नहीं किया गया है लेकिन यह पर्यटकों का आकर्षण केंद्र है. डेयरडेविल्स यहां अपनी हिम्मत की परीक्षा लेने जरूर जाते हैं.