दुनिया जितनी बड़ी है, उतनी ही अजीब और हैरत वाली चीजों से भरी भी है. देश-दुनिया में वैसे तो अनगिनत पुल बनाए गए हैं लेकिन कुछ पुलों को देखकर ऐसा लगता है जैसे कि ये सिर्फ इंसानों को डराने के लिए बनाए गए हैं.
इन पुलों पर चलने से पहले आपको अपने अंदर की सारी हिम्मत जुटानी होगी तब शायद आप इन पुलों से गुजरने की हिम्मत कर पाएं. शायद अगर कोई मजबूरी ना हो तो कुछ लोग इन्हें पार करने की कोशिश तक ना करें.
आइए जानते हैं दुनिया के ऐसे ही खतरनाक पुलों के बारे में...
इस लिस्ट में सबसे पहला नंबर आता है चीन के झांगजियाजी प्रांत के शीशे से बने पुल का. इस 100 मीटर लंबे पुल के आस-पास केवल खतरनाक पहाड़ियां हैं. शीशे से नीचे देखेंगे तो 300 मीटर नीचे खाई नजर आएगी. कमजोर दिल के लोग पारदर्शी शीशे से नीचे ना ही देखें तो अच्छा होगा.
ग्लास ब्रिज, ग्रैंड कैनयॉन ऑफ झांगजियाजी नैशनल फॉरेस्ट पार्क, चीन- यह पुल भी शीशे से ही बना हुआ है. (Xinhua News Agency/eyevine)
/
दुनिया जितनी बड़ी है, उतनी ही अजीब और हैरत वाली चीजों से भरी भी है. देश-दुनिया में वैसे तो अनगिनत पुल बनाए गए हैं लेकिन कुछ पुलों को देखकर ऐसा लगता है जैसे कि ये सिर्फ इंसानों को डराने के लिए बनाए गए हैं.
/
इन पुलों पर चलने से पहले आपको अपने अंदर की सारी हिम्मत जुटानी होगी तब शायद आप इन पुलों से गुजरने की हिम्मत कर पाएं. शायद अगर कोई मजबूरी ना हो तो कुछ लोग इन्हें पार करने की कोशिश तक ना करें.
/
आइए जानते हैं दुनिया के ऐसे ही खतरनाक पुलों के बारे में...
/
इस लिस्ट में सबसे पहला नंबर आता है चीन के झांगजियाजी प्रांत के शीशे से बने पुल का. इस 100 मीटर लंबे पुल के आस-पास केवल खतरनाक पहाड़ियां हैं. शीशे से नीचे देखेंगे तो 300 मीटर नीचे खाई नजर आएगी. कमजोर दिल के लोग पारदर्शी शीशे से नीचे ना ही देखें तो अच्छा होगा.
/
ग्लास ब्रिज, ग्रैंड कैनयॉन ऑफ झांगजियाजी नैशनल फॉरेस्ट पार्क, चीन- यह पुल भी शीशे से ही बना हुआ है. (Xinhua News Agency/eyevine)
/
ग्लास ब्रिज, ग्रैंड कैनयॉन ऑफ झांगजियाजी नैशनल फॉरेस्ट पार्क, चीन (Xinhua News Agency/eyevine)
/
ग्लास सस्पेंशन ब्रिज, झांजियाजी प्रांत, चीन (Photo credit: getty images)
/
ऐसा ही एक और खतरनाक ब्रिज पाकिस्तान का हुसैनी ब्रिज है. हैरत की बात ये है कि इस ब्रिज का अभी भी इस्तेमाल हो पा रहा है. ऐसा लगता है जैसे लकड़ियों को रस्सी से बांध दिया गया हो. भले ही यह ब्रिज बहुत लंबा है और इसको मेनटेन नहीं किया गया है लेकिन यह पर्यटकों का आकर्षण केंद्र है. डेयरडेविल्स यहां अपनी हिम्मत की परीक्षा लेने जरूर जाते हैं.
An excellent arcticle to read about!
ReplyDeleteGreat work!
Travel-blog