Sunday, May 3, 2020

दुनिया के 5 सबसे खतरनाक स्‍विमिंग पूल | Most Dangerous and Strange Swimming Pool in the World | Subrozone

दुनिया के 5 सबसे खतरनाक स्‍विमिंग पूल |  Most Dangerous and Strange Swimming Pool in the World | Subrozone

आपको एडवेंचर्स का शौक है तो चलिए हम आपको लेकर चलते हैं एक अनोखे खतरे की ओर जो आपको रोमांच के साथ साथ अलग किस्‍म के अहसास से दो चार करायेगा। आपने खतरनाक पहाड़ियां देखी होंगी, खतरनाक सुरंगे देखी होंगी, खतरनाक जंगल देखे होंगे और भी खतरनाक चीजों के बारे में देखा सुना होगा, लेकिन क्‍या आपने कभी खतरनाक स्‍विमिंग पूल्‍स के बारे में सुना है। नहीं ना आपको लगता है पूल्‍स में भला क्‍या खतरनाक हो सकता है। चलिए हम दिखाते हैं।

https://youtu.be/tyUofhWzgu0

दुनिया के 5 सबसे खतरनाक स्‍विमिंग पूल

दक्षिण टायरॉल स्विमिंग पूल इटली
ये है इटली के साउथ टायरोल में स्थित एक होटल में बना स्विमिंग पूल। ये पूल 40 फीट ऊंचा और 82 फीट लंबा है। इस पूल के तल और सामने पारदर्शी कांच लगे हैं। पेड़ के दो ऊंचे तनों पर खड़े इस पूल में स्वीमिंग करने के दौरान आपको लगता है कि आप आसमान और जमीन के बीच हवा में कहीं तैर रहे हों। ये एक रोमांचक अहसास है पर कई बार बेहद डरावना भी लगता है।

दुनिया के 5 सबसे खतरनाक स्‍विमिंग पूल


हॉलिडे इन स्विमिंग पूल शंघाई
करीब 100 मीटर की ऊंचाई पर एक होटल के 24वें फ्लोर पर बना है ये खूबसूरत स्विमिंग पूल। अगर आप सोच रहे हैं कि इसमें डरावना क्या है तो पहले पूरी जानकारी ले लीजिए। पहली बात तो ये कि ये पूल होटल की इमारत के अंदर नहीं बना बल्कि बाहर की ओर है और आगे टैरेस की तरह लटका हुआ है। दूसरी बात ये है कि इसका तल भी पारदर्शी कांच से बनाया गया है। यानि आराम से तैरते हुए अपने नीचे से एक हवाई जहाज को गुजरते हुए देख सकते हैं। क्यूं डर लगा क्या।


दुनिया के 5 सबसे खतरनाक स्‍विमिंग पूल


निमो 33 ब्रुसेल्स
 ये दूनिया सबसे गहरा इनडोर स्विमिंग पूल है। 34.5 मीटर गहरे इस पूल के भीतर अजीबो गरीब गुफायें बनी हैं जिनके बारे में कोई नहीं जानता कि उनमें क्या है। इस पूल में बिना इंस्ट्रक्टर के तैरना मना है। ये इकलौता स्विमिंग पूल है जिसमें स्कूबा डाइविंग होती है।


दुनिया के 5 सबसे खतरनाक स्‍विमिंग पूल




स्काई कोनडोस स्विमिंग पूल लीमा
देखने में भले ही पेरू के लीमा में बने ये फ्लोटिंग पूल्स आपको आकर्षक लगें पर भूकंप से प्रभावित इस क्षेत्र में इनमें स्विमिंग करना काफी जिगर वाला काम है।



दुनिया के 5 सबसे खतरनाक स्‍विमिंग पूल



गोल्डन नगेटस स्विमिंग पूल लॉस वेगास
आज तक आपने लॉस वेगास में कैसीनों के बारे में सुना होगा लेकिन हम जिस स्विमिंग पूल के बारे में बता रहे हैं उसमें तैरना भी जिंदगी के साथ जूआ खेलने जैसा लगता है। जब आपको एक टनल जैसे स्विमिंग पूल में तैरना होता है  और आपके अगल बगल से खतरनाक शॉर्क घूम रही होती हैं। शॉर्क से भरे विशालकाय टैंक से गुजरती इस टनल में आपको हमेशा ये ख्याल डराता रहेगा कि अगर टनल टूट गयी तो क्या होगा।

Saturday, May 2, 2020

Top 10 Most Dangerous Place on Earth in Hindi – ये हैं धरती की 10 सबसे खतरनाक जगह | Subrozone

Top 10 Most Dangerous Place on Earth in Hindi – ये हैं धरती की 10 सबसे खतरनाक जगह



1. स्थान – खूनी पोखर (Bloody Pond)

देश – जापान (Japan)

यह जापान के सबसे खतरनाक स्थानों में से एक है इस पोखर में तैरना मना है क्योंकि इसक तापमान 194 फैरेनहाइट रहता है झील में लोहे और नमक की मात्रा काफी होती है और इसका पानी खूनी लाल रंग का होता है।पानी की सतह से भाप वाष्पित होती रहती है इसलिए यहॉ इन्सानों का जाना मना है

2 . स्थान –  किवु लेक (Kivu Lak )

देश – डेमोक्रेटिक रिपब्लिक कांगो (Democratic Republic of the Congo)

इस झील के पानी के नीचे मीथेन गैस छिपी हुई है अगर इस जहरीली गैस से बने मौत के बादल सतह के ऊपर आ जाए तो इस क्षेत्र में बसे 20 लाख लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है

3. स्थान – माउंट मेरापी वोल्केनो (Mount Merapi Volcano)

देश – मध्य जावा और इंडोनेशिया (Central Java, Indonesia)

इंडोनेशिया का यह सबसे सक्रिय ज्वालामुखी है और 1548 से यह लगातार सक्रिय है जब इसमें विस्फोट नहीं होता है, तब भी इससे बहुत मात्रा में धुंआ निकलता रहता है और यह आसमान में 2 मील की ऊंचाई तक दिखाई देता है

4. स्थान – राम्री द्वीप (Ramree Island)

देश – बर्मा (Burma)

इस द्वीप को गिनीज ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में इस बात के लिए जगह मिली है, कि यहां के खतरनाक जानवरों ने सबसे अधिक लोगों को नुकसान पहुंचाया है इस द्वीप में खारे पानी कि कई झीलें हैं और ये खतरनाक मगरमच्छों (Crocodiles)  से भरी हुई हैं

5. स्थान – मियाकेजीमा इजू आइलैंड (Miyakejima Izu Island )

देश – जापान ( Japan)

जापान में स्थित इस आइलैंड में न्यूक्लियर दुर्घटनाओं के अलावा यहां भूकंप की घटनाएं भी खूब होती है। यहां ओयामा ज्वालामुखी (Oyama Volcano) फूटता रहता है इसके कारण लोग यहां स्वच्छ सांस भी नहीं ले सकता है। इस आइलैंड पर जिन्दा रहने के लिए हमेशा गैस मास्क लगा के रखना पड़ता है  क्योकि यहाँ के वातावरण में ज़हरीली गैसों कि मात्रा सामान्य से बहुत अधिक स्तर तक पहुच गयी है-

6. स्थान – स्नेक आइलैंड (Snake Island)

देश – ब्राजील (Brazil )

इसे गोल्डन लांसहेड सर्प की प्रजाति का घर कहा जाता है यहाँ पर इन सांपो कि संख्या इतनी अधिक है कि हर एक वर्ग मीटर में पांच सांप रहते है यानि कि आपके सिंगल बेड जितनी जगह में दस साँप और डबल बेड जितनी जगह में बीस सांप। इस सांप कि गिनती विश्व के सबसे जहरीले सांपो में होती है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है इस सांप के काटने से आदमी 10  से 15 मिनट के अंदर मर जाता है। पुरे ब्राज़िल मे साँपो के काटने से होने वाली मौतों में से 90 प्रतिशत मौतों के लिए यही सांप जिम्मेदार है वर्तमान में ब्राजील की नेवी ने लोगों के यहां घुसने पर प्रतिबंध लगा रखा है

7. स्थान – ओकफेनोकी दलदल (Okefenokee Swamp)

देश – जॉर्जिया (Georgia)

यहां हजारों साल से पांस नाम की घास हर जगह फैली हुई है लोगों ने पहले जो मकान और रास्ते बनाए थे उन्हें इस घास ने ढंक दिया है यह एक परभक्षी घास है यहां जहरीले मच्छर, कीड़े मकोड़े, जहरीले सांप, मेढ़क और हजारों मगरमच्छों का आतंक है। ये जीव यहां इंसान के लिए बेहद खतरनाक हैं

8 . स्थान – एओकिगाहरा (Aokigahara )

देश – जापान (Japan)

60 साल पहले यह जगह आत्महत्या करने वालों के लिए पसंदीदा जगह बन गई, जब सीको मात्सुमोतो की किताब ब्लैक सी ऑफ ट्रीज प्रकाशित हुई थी इस किताब के पात्र इस जंगल में सामूहिक रूप से आत्महत्या करते हैं। हर साल इस जंगल से 70 से 100 लोगों की डेड बॉडीज मिलती हैं इसके अलावा इस जंगल मर्डरर और ऐसे लुटेरे मिलते हैं, जो आत्महत्या करने वाले लोगों की जेबों के पैसों पर हाथ साफ करते हैं

9. स्थान – सेबल आइलैंड (Sable Island)

 देश – कनाडा के हैलिफैक्स पार्ट

खाड़ी की गर्म हवाएं लेब्राडोर की ठंडी हवाएं यहां मिलती हैं। तेज तूफानी हवाओं और ऊंची लहरों के बीच यह द्वीप लगभग दिखाई नहीं देता है इससे कई जहाज यहां दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। इसकी बालू मिट्टी का रंग समुद्र के पानी की तरह बदल जाता है इसे दुनिया के सबसे खतरनाक स्थानों में से एक माना जाता है

10. स्थान – रॉयल पाथ (Royal Path )

देश – स्पेन (Spain)

दुनिया की सबसे खतरनाक स्थानों में से एक है स्पेन का यह रॉयल पाथ यह अलोरा नाम के एक गांव के पास जॉर्ज एल चोरो के बगल में बना हुआ है यह खतरनाक रास्ता 300 से 900 फीट की उंचाई पर है और इसकी लंबाई 1.8 मीटर है और चौड़ाई मात्र 3 फीट। इसे पब्लिक के लिए बंद कर दिया गया है लेकिन पर्यटकों के बीच यह अभी भी रोमांच बना हुआ और यहां कुछ लोगों के गिरकर मरने की खबरें भी आती रहती हैं
Tag – danger place in world, most safest cities in the world, san pedro sula – honduras, most peaceful country in the world, safest countries in the world, haunted places on earth, ciudad juarez, mexico, worst cities in the world

Thursday, April 30, 2020

Rishi Kapoor Last Video Inside Hospital before he left Us | Rishi Kapoor Viral Video in hospital

Rishi Kapoor Last Video Inside Hospital before he left Us | RIP Rishi Kapoor Sir #RishiKapoorLastVideo #RIPRishiKapoor #RishiKapoorViralVideo



5 Most Terrifying Skywalks in the World | 5 Most Insane Amusement Rides Around The World | Subrozon

ये है दुनिया का सबसे खतरनाक पुल, जाना तो छोड़ो देखकर ही लोगों के निकल जाती है चीख



दुनियाभर में ऐसी इमारतों की कमी नहीं है जो अपने आप में बेहद खास हैं. इन्हीं में से कुछ ब्रिज यानी पुल भी हैं जिन्हें दुनिया का सबसे खतरनाक पुल माना जाता है. ऐसा ही एक पुल चीन के हुनान प्रांत में बना हुआ है.जिसकी गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक और डरावने पुलों में की जाती है. इस पुल पर जाना तो दूर इसे देखते ही लोगों की हालत खराब हो जाती है. उनके पसीने छूट जाते हैं.World's most dangerous bridge coiling dragon cliff skywalk in ...
Advertisement Advertisement Advertisement Advertisement Advertisement Advertisement Advertisement

इस पुल को दुनिया के सबसे खतरनाक स्काईवॉक में भी गिना जाता हैजिसे साल 2016 में लोगों के लिए खोला गया था. इस पुल का नाम 'कॉइलिंग ड्रैगन क्लिफहै. इसे अगर 'मौत का पुलकहें तो गलत नहीं होगाक्योंकि यहां थोड़ी सी भी चूक का मतलब मौत होता है.
World's most dangerous bridge coiling dragon cliff skywalk in ...
इस शहर में डॉगी पालने के लिए लेना होगा लाइसेंस, वरना भरना पड़ेगा भारी जुर्मानाइस पुल पर चलने की बहुत कम लोग ही हिम्मत कर पाते हैं. हालांकि रोमांच के शौकीन लोग इस पुल पर चहलकदमी करने पहुंचते हैं.

Wednesday, April 29, 2020

दुनिया के 7 रहस्यमय स्थान जहाँ आपका जाना मना है | Mystery World | Dangerous place in the world | Subrozone

दुनिया के 7 रहस्यमय स्थान जहाँ आपका जाना मना है




 आज हम बात करेंगे 7 ऐसी जगह की, जहां किसी का भी इंसान का जाना मना है। जिनके पीछे छुपे हुए है बेहद अद्भुत रहस्य। तो चलिए जानते हैं इन रोचक रहस्य के बारे में।
ब्राजील का "स्नेक आइलैंड"


ब्राजील के एक शहर साओ पाउलो से लगभग 33 किलोमीटर दूरी पर स्थित है, एक ऐसा टापू जहां इंसानों का जाना सख़्त मना है। इस जगह का नाम है स्नेक आइलैंड। यह एक छोटा सा आयरलैंड, दुनिया के सबसे जहरीले सांपों से भरा हुआ है। इस आइलैंड पर लगभग 4000 सांपों का बसेरा है। दोस्तों इस दुनिया का सबसे जहरीला सांप "गोल्डन लेंस हैड" भी यहाँ पाया जाता है। कहा जाता है यह साप अपने ज़हर की 1 ग्राम मात्रा से 50 लोगों की जान ले सकता है। ऐसे ही हजारों जहरीले सांपों की वजह से इंसान को यहाँ पर जाना बेहद खतरनाक है। ब्राजील में 1909 में इस आइलैंड पर एक लाइट हाउस बनवाया गया था। जिससे की पानी के जहाजों को इस आइलैंड से दूर रखा जा सके। इस लाइट हाउस की देखभाल एक परिवार करता था। लेकिन दुर्भाग्यवश यह परिवार भी यहां के सांपों की चपेट में आ गया और परिवार के सभी सदस्य मृत पाए गए। जिसके बाद राज्य सरकार ने इस लाइट हाउस को पूरी तरह से ऑटोमेट कर दिया। और इस आइलैंड को इंसानों के लिए हमेशा हमेशा के लिए बंद कर दिया।
ओकिगहारा जापान


जापान के माउंट फ़ूजी की तलहटी में स्थित है और "ओकिगहारा" जिसे सुसाइड फॉरेस्ट और "सी ऑफ़ ट्रीज" के नाम से भी जाना जाता है। यह जंगल जापान की सबसे मशहूर सुसाइड साइट है। इस जगह पर सामूहिक आत्महत्या की कई घटना सामने आई है। 2003 में इस जगह से 105 डेड बॉडीज को निकाला गया था। इन हत्याओं की वजह से जंगल को भूतिया भी कहा जाता है। इसके अलावा इस जंगल में लूटपाट की गई घटनाएं सामने आई है। लेकिन आज तक किसी ने भी इन लुटेरों को नहीं देखा। इस जंगल का एक रहस्य और है कि यहां पर किसी भी प्रकार का आधुनिक उपकरण जैसे मोबाइल जीपीएस कंपास आदि काम नहीं करता है।
एरिया 51


एरिया 51 यूनाइटेड स्टेट्स नावड़ा के दक्षिणी भाग में स्थित है। वहां की सरकार की इस जगह पर सिर्फ एक एयरपोर्ट बेस होने का दावा करती है। यह जगह यूनाइटेड स्टेट्स के एयर फोर्स द्वारा सन 1995 में विमानों की टेस्टिंग के लिए बनाई गई थी। जहां एक तरफ यूएस मिलिट्री दावा करती है इस जगह को नए और हाईटेक विमानों के निर्माण रिसर्च के लिए प्रयोग किया जाता है, वहीं दूसरी और बहुत से लोगों का कहना है कि यहां पर दुर्घटनाग्रस्त UFO को रखा हुआ है। और यहां पर UFO और एलियन पर प्रयोग किया जा रहा है। एयरोस्पेस इंजीनियर "वॉड बुशमैन" जिन्होंने एरिया 51 के प्रोजेक्ट पर लंबे समय तक काम किया था। उन्होंने कुछ फोटो शेयर की। फोटो में दिखने वाली चीज इंसानो जैसी तो बिल्कुल नहीं लगती। एलियन में की गई ऑटोप्सी की एक वीडियो में सामने आयी जिससे "वॉड बुशमैन" के खुलासों को और ज्यादा प्रमाणिकता मिलती है। ऐसे ही कई दिलचस्प किस्से एरिया 51 के बारे में बहुत मशहूर है।
मास्को मेट्रो टू


रशिया के मास्को शहर में मौजूद अंडरग्राउंड मेट्रो रेल सिस्टम का नाम है "मास्को मेट्रो टू"। इस मेट्रो लाइन का निर्माण जोसफ स्टालिंग ने करवाया था। और उसका नाम भी B6 रखा गया। मेट्रो टू की लंबाई मॉस्को के पब्लिक नेटवर्क से भी ज्यादा है। जोसफ स्टालिंग ने इस मेट्रो लाइन का निर्माण जमीन से 50 से 200 मीटर की गहराई में किसने करवाया था। ताकि इस मेट्रो की सर्विस का आपातकालीन स्थिति में इस्तेमाल किया जा सके। यह मेट्रो रेलवे लाइन पर्सिडेन्ट ऑफिस को वहां के महत्वपूर्ण जगहों से जोड़ता है। जोसफ स्टालिंग ने इस रेलवे लाइन को न्युकिलर हमले से बचने के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के मकसद से बनवाया था।
सेंटिनल आइलैंड


भारत के अंडमान निकोबार दीप समूह में स्थित है सेंटिनल आइलैंड। यह आइलैंड भारत के कुछ सबसे सुंदर आयरलैंड में से एक है। लेकिन इस आइलैंड पर कोई भी इंसान नहीं जा सकता, क्योंकि यहां रहते हैं सेंट निले ट्रैक। यह दुनिया की एकमात्र ऐसे लोग हैं, जो आज भी पाषाण योग का जीवन जी रहे है। इन्हें बाहर के लोगों का इस आइलैंड पर आना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। जिसकी वजह से आयरलैंड तक पहुंचना मुश्किल और खतरनाक है। इनसे संपर्क बनाने की की गई आज तक की हर कोशिश नाकाम नहीं है। क्योंकि जब भी कोई इस आइलैंड के आसपास आता है तो यह लोग उस पर तीर और भालो से उन पर हमला कर देते हैं। और उनके साथ वही सलूक करते हैं, जो यह लोग अपने शिकार के साथ करते हैं।
पोवेग्लिए आइलैंड


दोस्तों इटली के वैनेटिनियन लैगून में स्थित एक छोटा सा आइलैंड है जिसका नाम है पोवेग्लिए आइलैंड। सन 1348 में इटली और वेनिश में रोबोनिक प्लेग फैला हुआ था। उस समय इस आइलैंड का उपयोग बीमार और मरे हुए लोगों की डेड बॉडी को रखने और उन्हें जलाने के लिए किया जाता था। सन 1630 में यहां पर एक बार फिर ब्लैक टाइप नामक बीमारी फैल गया। और एक बार फिर इस जगह का उपयोग मुर्दाघर के रुप में किया गया। 1922 ईस्वी में इस जगह का नवीकरण किया गया। और यहां पर एक हॉस्पिटल बनाया गया, लेकिन कुछ ही दिनों के बाद इस जगह का भूतिया होने की खबर सामने आई। इस जगह पर प्लेग से फैले हुए लोगों की भटकती हुई आत्माओं के डर से इस जगह को एक बार फिर से बंद कर दिया गया।
कोको कोला वॉल्ट


आप सब ने कोका कोला के स्वाद का मजा तो लिया ही होगा। पर क्या आप सब के दिमाग में यह बात कभी नहीं आती की कितने स्वादिष्ट रेसिपी का आखिर राज क्या है? तो आपको जानकर यह हैरानी होगी कि कोकोकोला ने अपनी इस रेसिपी को आज तक राज बना रखा है। कोको कोला वॉल्ट जो कि अटलांटा में स्थित है। जिसे वॉल्ट टॉप सीक्रेट फार्मूला भी कहा जाता है। इस जगह पर कोकोकोला के सीक्रेट फार्मूले को 125 सालों से संभाल कर रखा गया है। कोको कोला में काम करनेवाले मुख्य दो,तीन लोगों के अलावा इस सीक्रेट फार्मूले की जानकारी किसी और के पास नहीं है। दोस्तों आप एक मोटी रकम चुकाकर इसके अंदर जा सकते हैं। लेकिन कोकोकोला के इस रहस्यमई रेसिपी तक आप तब भी नहीं पहुंच पायेंगें।

Monday, April 27, 2020

The Great Wall of China | Wall of China in hindi | दुनियाका एक सबसे गजब नमुना चीन कि दिवार | Mystery | Subrozone




चीन की विशाल दीवार: 22 रोचक तथ्य

पूरी दुनिया में 7 अजूबे माने जाते हैं जिनमें भारत का ताजमहल, ग्रेट पिरामिड ऑफ़ गिज़ा, हैंगिंग गार्डन ऑफ़ बेबीलोन, और चीन की दीवार इत्यादि शामिल हैं. चीन की दीवार अपने निर्माण के समय, मजबूती और पुराने इतिहास के कारण विश्व प्रसिद्द है. आइये इस लेख में चीन की दीवार के बारे में कुछ रोचक तथ्य जानते हैं.
OCT 3, 2019 11:29 IST
facebook Iconfacebook Iconfacebook Icon
Great Wall of China
Great Wall of China



चीन की विशाल दीवार मिट्टी और पत्थर से बनी एक किलेनुमा दीवार है जिसे चीन के विभिन्न शासकों के द्वारा उत्तरी हमलावरों से रक्षा के लिए 5 वीं शताब्दी ईसा पूर्व से लेकर 16 वीं शताब्दी तक बनवाया गया था. चीन की यह महान दीवार 2,300 से अधिक साल पुरानी है. यह दीवार दुनिया के सात अजूबों में गिनी जाती है.
आइये इस विश्व प्रसिद्द दीवार के बारे में कुछ और रोचक तथ्यों को जानते हैं.
1. चीन के पूर्व सम्राट किन शी हुआंग की कल्पना के बाद दीवार बनाने में करीब 2000 साल लगे.
2. इस दीवार का निर्माण किसी एक सम्राट द्वारा नहीं किया गया बल्कि कई सम्राटों और राजाओं द्वारा कराया गया था.
3. इस दीवार को 1970 में आम पयर्टकों के लिए खोला गया था.
4. इस दीवार की लंबाई 6400 किमी. है, ये दुनिया में इंसानों की बनाई सबसे बड़ी संरचना है.
5. दीवार को बनाते समय इसके पत्थरों को जोड़ने के लिए चावल के आटे का इस्तेमाल क‌िया गया था.
6. यह पूरी एक दीवार नहीं है बल्कि छोटे-छोटे हिस्‍सों से मिलकर बनी है.
7. इस दीवार में कई खाली जगहें भी हैं यदि इन खाली जगहों को भी जोड़ दिया जाये तो इसकी लम्बाई 8848 किमी. हो जाएगी.
8. इस दीवार की चौड़ाई इतनी हैं कि एक साथ 5 घुड़सवार या 10 पैदल सैनिक एक साथ गस्त कर सकते हैं.
Length of china wall
9. इस दीवार की ऊंचाई एक समान नही है किसी जगह यह 9 फुट ऊंची है तो कहीं पर 35 फुट ऊंची है.
10. इस दीवार से दूर से आते शत्रुओं पर नजर रखने के लिए कई जगह मीनारें भी बनायीं गयी थीं.
11. चीन की विशाल दीवार को दुश्मनों से देश की रक्षा के लिए बनाया गया था लेकिन बाद में इसका इस्तेमाल परिवहन और सामान को एक जगह से दूसरी जगह पर पहुँचाने के लिए किया जाने लगा था.
12. इस चीनी दीवार को देश की रक्षा के लिए बनाया गया था लेकिन यह दीवार अजेय न रह सकी क्योंकि चंगेज खान ने 1211 में इसे तोडा और पार कर चीन पर हमला किया था.
13. चीनी दीवार को यूनेस्को ने 1987 में विश्व धरोहर सूची में शामिल किया था.
14. 1960-70 के दशक में लोगों ने इस दीवार से ईंटें निकालकर अपने लिए घर बनाने शुरू कर दिए थे लेकिन बाद में सरकार ने सुरक्षा बाधा दी थी. हालाँकि चोरी आज भी होती है और तस्कर बाजार में इसकी एक ईंट की कीमत 3 पौंड मानी जाती है.
16. ग्रेट वॉल ऑफ चायना का एक तिहाई हिस्‍सा गायब हो चुका है. इसका कारण दीवार के सही रखरखाव की कमी के अलावा मौसम का प्रभाव और चोरी भी है.
17. ऐसा कहा जाता है कि इस दीवार को बनाने में जो मजदूर कड़ी मेहनत नही करते थे उन्हें इसी दीवार में दफना दिया जाता था.
18. आकंड़ों में अनुसार इसे बनाने में करीब 10 लाख लोगों ने जान गवाई थी. इसी कारण इस दीवार को दुनिया को सबसे बड़ा कब्रिस्तान भी कहा जाता है.
19. यह एक मात्र मानव निर्मित संरचना है जिसे अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है.
great wall china space
20. चीनी भाषा में इस दीवार को ‘वान ली छांग छंग’ कहा जाता है जिसका मतलब होता है ‘चीन की विशाल दीवार’
21. लगभग 1 करोड़ पयर्टक हर साल इस दीवार को देखने के लिए आते हैं.
touorists at wall of china
22. बराक ओबामा, रिचर्ड निक्सन, रानी एलिज़ाबेथ II और जापान के सम्राट अकिहितो सहित दुनियाभर के करीब 400 नेता इस दीवार को देख चुके हैं.
तो ये थे चीन की विशाल दीवार के बारे में 22 बहुत ही रोचक तथ्य. उम्मीद है कि चीन की सरकार इस विश्व विरासत स्थल की सुरक्षा के लिए और पुख्ता कदम उठाएगी ताकि इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए भी संभाल कर रखा जा सके.