Showing posts with label most peaceful country in the world. Show all posts
Showing posts with label most peaceful country in the world. Show all posts

Saturday, May 2, 2020

Top 10 Most Dangerous Place on Earth in Hindi – ये हैं धरती की 10 सबसे खतरनाक जगह | Subrozone

Top 10 Most Dangerous Place on Earth in Hindi – ये हैं धरती की 10 सबसे खतरनाक जगह



1. स्थान – खूनी पोखर (Bloody Pond)

देश – जापान (Japan)

यह जापान के सबसे खतरनाक स्थानों में से एक है इस पोखर में तैरना मना है क्योंकि इसक तापमान 194 फैरेनहाइट रहता है झील में लोहे और नमक की मात्रा काफी होती है और इसका पानी खूनी लाल रंग का होता है।पानी की सतह से भाप वाष्पित होती रहती है इसलिए यहॉ इन्सानों का जाना मना है

2 . स्थान –  किवु लेक (Kivu Lak )

देश – डेमोक्रेटिक रिपब्लिक कांगो (Democratic Republic of the Congo)

इस झील के पानी के नीचे मीथेन गैस छिपी हुई है अगर इस जहरीली गैस से बने मौत के बादल सतह के ऊपर आ जाए तो इस क्षेत्र में बसे 20 लाख लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है

3. स्थान – माउंट मेरापी वोल्केनो (Mount Merapi Volcano)

देश – मध्य जावा और इंडोनेशिया (Central Java, Indonesia)

इंडोनेशिया का यह सबसे सक्रिय ज्वालामुखी है और 1548 से यह लगातार सक्रिय है जब इसमें विस्फोट नहीं होता है, तब भी इससे बहुत मात्रा में धुंआ निकलता रहता है और यह आसमान में 2 मील की ऊंचाई तक दिखाई देता है

4. स्थान – राम्री द्वीप (Ramree Island)

देश – बर्मा (Burma)

इस द्वीप को गिनीज ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में इस बात के लिए जगह मिली है, कि यहां के खतरनाक जानवरों ने सबसे अधिक लोगों को नुकसान पहुंचाया है इस द्वीप में खारे पानी कि कई झीलें हैं और ये खतरनाक मगरमच्छों (Crocodiles)  से भरी हुई हैं

5. स्थान – मियाकेजीमा इजू आइलैंड (Miyakejima Izu Island )

देश – जापान ( Japan)

जापान में स्थित इस आइलैंड में न्यूक्लियर दुर्घटनाओं के अलावा यहां भूकंप की घटनाएं भी खूब होती है। यहां ओयामा ज्वालामुखी (Oyama Volcano) फूटता रहता है इसके कारण लोग यहां स्वच्छ सांस भी नहीं ले सकता है। इस आइलैंड पर जिन्दा रहने के लिए हमेशा गैस मास्क लगा के रखना पड़ता है  क्योकि यहाँ के वातावरण में ज़हरीली गैसों कि मात्रा सामान्य से बहुत अधिक स्तर तक पहुच गयी है-

6. स्थान – स्नेक आइलैंड (Snake Island)

देश – ब्राजील (Brazil )

इसे गोल्डन लांसहेड सर्प की प्रजाति का घर कहा जाता है यहाँ पर इन सांपो कि संख्या इतनी अधिक है कि हर एक वर्ग मीटर में पांच सांप रहते है यानि कि आपके सिंगल बेड जितनी जगह में दस साँप और डबल बेड जितनी जगह में बीस सांप। इस सांप कि गिनती विश्व के सबसे जहरीले सांपो में होती है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है इस सांप के काटने से आदमी 10  से 15 मिनट के अंदर मर जाता है। पुरे ब्राज़िल मे साँपो के काटने से होने वाली मौतों में से 90 प्रतिशत मौतों के लिए यही सांप जिम्मेदार है वर्तमान में ब्राजील की नेवी ने लोगों के यहां घुसने पर प्रतिबंध लगा रखा है

7. स्थान – ओकफेनोकी दलदल (Okefenokee Swamp)

देश – जॉर्जिया (Georgia)

यहां हजारों साल से पांस नाम की घास हर जगह फैली हुई है लोगों ने पहले जो मकान और रास्ते बनाए थे उन्हें इस घास ने ढंक दिया है यह एक परभक्षी घास है यहां जहरीले मच्छर, कीड़े मकोड़े, जहरीले सांप, मेढ़क और हजारों मगरमच्छों का आतंक है। ये जीव यहां इंसान के लिए बेहद खतरनाक हैं

8 . स्थान – एओकिगाहरा (Aokigahara )

देश – जापान (Japan)

60 साल पहले यह जगह आत्महत्या करने वालों के लिए पसंदीदा जगह बन गई, जब सीको मात्सुमोतो की किताब ब्लैक सी ऑफ ट्रीज प्रकाशित हुई थी इस किताब के पात्र इस जंगल में सामूहिक रूप से आत्महत्या करते हैं। हर साल इस जंगल से 70 से 100 लोगों की डेड बॉडीज मिलती हैं इसके अलावा इस जंगल मर्डरर और ऐसे लुटेरे मिलते हैं, जो आत्महत्या करने वाले लोगों की जेबों के पैसों पर हाथ साफ करते हैं

9. स्थान – सेबल आइलैंड (Sable Island)

 देश – कनाडा के हैलिफैक्स पार्ट

खाड़ी की गर्म हवाएं लेब्राडोर की ठंडी हवाएं यहां मिलती हैं। तेज तूफानी हवाओं और ऊंची लहरों के बीच यह द्वीप लगभग दिखाई नहीं देता है इससे कई जहाज यहां दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। इसकी बालू मिट्टी का रंग समुद्र के पानी की तरह बदल जाता है इसे दुनिया के सबसे खतरनाक स्थानों में से एक माना जाता है

10. स्थान – रॉयल पाथ (Royal Path )

देश – स्पेन (Spain)

दुनिया की सबसे खतरनाक स्थानों में से एक है स्पेन का यह रॉयल पाथ यह अलोरा नाम के एक गांव के पास जॉर्ज एल चोरो के बगल में बना हुआ है यह खतरनाक रास्ता 300 से 900 फीट की उंचाई पर है और इसकी लंबाई 1.8 मीटर है और चौड़ाई मात्र 3 फीट। इसे पब्लिक के लिए बंद कर दिया गया है लेकिन पर्यटकों के बीच यह अभी भी रोमांच बना हुआ और यहां कुछ लोगों के गिरकर मरने की खबरें भी आती रहती हैं
Tag – danger place in world, most safest cities in the world, san pedro sula – honduras, most peaceful country in the world, safest countries in the world, haunted places on earth, ciudad juarez, mexico, worst cities in the world